इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यपाल ने की विभागों की समीक्षा।
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार मौजूद रहे।
राज्यपाल ने स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास और पंचायती राज समेत कई विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराया जाए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की समीक्षा बैठक।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही समय पर भुगतान की व्यवस्था की जाए। टीबी मुक्त अभियान के तहत मरीजों को पोषण पोटली वितरित करने के निर्देश दिए गए। राज्यपाल ने टीबी मरीजों को गोद लेने वाले लोगों से नियमित निरीक्षण और मरीजों को प्रोत्साहित करने को कहा।