ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज सैदनगर लहेरियासराय की ओर से 14 अप्रैल को दीक्षांत सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में होगा। समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खा
.
संस्थान के निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर ने बताया कि यह समारोह अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसमें सत्र 2019-23 और 2020-24 के सफल छात्र-छात्राओं को राज्यपाल के हाथों सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही उन्हें कैप पहनाकर शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे।
समारोह में ये रहेंगे
समारोह में डॉ. अलका झा, प्रिंसिपल डीएमसीएच, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. फ़राज़ फातमी, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, बिहार नर्सिंग निबंधन परिषद पटना की रजिस्ट्रार वीणा कुमारी, सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम पदाधिकारी अर्चना ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। प्रेस कांफ्रेंस में प्राचार्या पूनम कुमारी, दुर्गा चौधरी, नरेन्द्र कुमार मीणा, सूरज कुमार, नीतिश कुमार, आशुतोष कुमार, कार्यालय प्रभारी मधुसूदन चक्रवर्ती, स्नेहा श्रीवास्तव, सुरूचि कुमारी, सूरज कुमार पासवान, सुजीत कुमार, अजय कुमार और नाजरिन मौजूद थे।