Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeराज्य-शहरराज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया भूमिपूजन: 2...

राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया भूमिपूजन: 2 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण – rajgarh (MP) News


राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार रविवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा में स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन करने पहुंचे। उन्होंने ग्राम लखनवास में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन और ग्राम आन्दलहेड़

.

राज्य मंत्री पंवार ने इस दौरान कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास पर्व के तहत गांव को विकास और मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी दिशा में ग्राम लखनवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन और ग्राम आन्दलहेड़ा और भंवास में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर कोने में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों, जिससे हर नागरिक को बिना किसी बाधा के इलाज की सुविधाएं मिल सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेगी।

राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने किया भूमिपूजन।

राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने किया भूमिपूजन।

स्वास्थ्य केंद्र के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का भवन भी बन रहा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के आवासों के साथ-साथ जरूरी उपकरणों का भी प्रावधान किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार प्रदान किया जा सके। इस केंद्र के पूरा होने के बाद केवल लखनवास ही नहीं, बल्कि आसपास के कई गांवों के निवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, मान सिंह, मोहन कुशवाहा, राधे दांगी, राजू यादव, दिलीप भार्गव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण वाडिया, और अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular