Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeदेशराज्यसभा सांसद ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात: संजीव अरोड़ा ने...

राज्यसभा सांसद ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात: संजीव अरोड़ा ने हलवारा एयरपोर्ट को लेकर की चर्चा, काम में तेजी लाने का किया अनुरोध – Ludhiana News


राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा हलवारा एयरपोर्ट पर काम में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने रक्षा मंत्री को हलवारा एयरपोर्

.

संजीव अरोड़ा ने रक्षा मंत्री को आगे बताया कि वे इस परियोजना की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। साथ ही नियमित रूप से लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना एयरपोर्ट डायरेक्टर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के प्रतिनिधियों, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों, राज्य लोक निर्माण विभाग और अन्य संबद्ध एजेंसियों के साथ साइट का दौरा और बैठक कर रहे हैं।

सिविल हिस्से में 100 प्रतिशत काम हुआ पूरा

संजीव अरोड़ा ने बताया कि हवाई अड्डे के सिविल हिस्से में 100 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। भारतीय वायुसेना की ओर से लंबित कार्य पूरा होने के बाद हलवारा एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। अरोड़ा ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि वे भारतीय वायुसेना के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हलवारा एयरपोर्ट पर सिविल संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके। जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को लाभ मिल सके।

हलवारा एयरपोर्ट को लेकर राजनाथ सिंह से चर्चा करते राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा।

रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

रक्षा मंत्री ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

70 करोड़ की लागत से बन रहा है टर्मिनल

सांसद अरोड़ा ने बताया कि हलवारा एयरपोर्ट में एक बार में 300 यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट 161.28 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में निर्मित टर्मिनल क्षेत्र 2,000 वर्ग मीटर है। भूमि को छोड़कर सिविल टर्मिनल की कुल लागत लगभग 70 करोड़ रुपए है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular