बालाघाट के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की 5 बालिकाएं अर्चना, लक्ष्मी, निधि, आरती और माधुरी का राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। संस्था में कार्यरत पीटीआई कमल किशोर तेलासे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलंडर के अनुसार विभागीय राज्य
.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाघाट दक्षिण क्षेत्र और अनूपपुर पूर्व क्षेत्र के मध्य खेला गया। जिसमें बालाघाट जिला उपविजेता रहा। जिसमें कन्या शिक्षक शिक्षा परिसर बालाघाट की पांच बालिकाओं का चयन स्कूल राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता भोपाल के लिए किया गया। भोपाल में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच किया जाना है। जिसमें जिले का नेतृत्व चयनित 5 छात्राएं करेंगी। सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य पी.के. अंगुरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी डी.के. मेश्राम सहित क्रीड़ा परिसर के लोगों ने बधाई दी है।