Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराणा सांगा पर बयान का विरोध: एबीवीपी ने सपा सांसद का...

राणा सांगा पर बयान का विरोध: एबीवीपी ने सपा सांसद का पुतला फूंका, सदस्यता रद्द किए जाने की मांग – Balrampur News


पवन तिवारी, बलरामपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला जलाया

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने शनिवार को बलरामपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर सांसद का पुतला दहन किया।

एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने कहा कि राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी से भारत के प्रत्येक नागरिक की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि संबंधित व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

सपा सांसद के खिलाफ एबीवीपी ने प्रदर्शन किया।

सपा सांसद के खिलाफ एबीवीपी ने प्रदर्शन किया।

महापुरुषों का होना चाहिए सम्मान प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक जयशंकर मिश्रा ने कहा कि इतिहास के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस बयान के समर्थन की निंदा की। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे, वीरेंद्र मिश्रा, नगर सह मंत्री रोहन तिवारी, आकाश तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular