Last Updated:
Radha Kishori Name: राधा रानी के 28 नामों का स्मरण एक दिव्य साधना है, जो जीवन के हर मोड़ पर सहायता करती है. ये नाम मात्र शक्ति, शांति, और प्रेम के प्रतीक हैं. श्रद्धा से जप करें, विश्वास के साथ स्मरण करने से हर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राधा रानी के 28 नामों का स्मरण दिव्य साधना है.
- इन नामों से जीवन की हर समस्या का समाधान संभव.
- श्रद्धा से जप करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
28 Names Of Radha Rani: श्री राधारानी को प्रेम, भक्ति, करुणा और सौंदर्य की देवी माना जाता है. वे भगवान श्रीकृष्ण की परम प्रिय हैं और उन्हें स्मरण करने मात्र से ही जीवन की हर समस्या का समाधान संभव हो जाता है. वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, राधा रानी के 28 नामों का प्रतिदिन श्रद्धा से स्मरण या जप करने से जीवन की हर बाधा, दुख, संकट, मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी, वैवाहिक समस्या, ग्रह दोष आदि से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं हमारी प्रिय राधारानी के 28 नाम के बारे में….
राधा रानी के 28 नाम और उनका दिव्य प्रभाव:
राधा
रासेश्वरी
रम्या
कृष्णमत्राधिदेवता
सर्वाद्या
सर्ववन्द्या
वृन्दावनविहारिणी
वृन्दाराधा
रमा
अशेषगोपीमण्डलपूजिता
सत्या
सत्यपरा
सत्यभामा
श्रीकृष्णवल्लभा
वृषभानुसुता
गोपी
मूल प्रकृति
ईश्वरी
गान्धर्वा
राधिका
आरम्या
रुक्मिणी
परमेश्वरी
परात्परतरा
पूर्णा
पूर्णचन्द्रविमानना
भुक्ति-मुक्तिप्रदा
भवव्याधि-विनाशिनी
इन नामों का स्मरण करने के लाभ:
🔹 जीवन के हर कष्ट, भय और अवसाद से मुक्ति
🔹 प्रेम और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य
🔹 मन की शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार
🔹 आर्थिक संकट, ऋण और ग्रह दोष से राहत
🔹 मनोकामनाओं की पूर्ति
🔹 कृष्ण भक्ति में मन की लगन और आत्मिक शांति
🔹 आध्यात्मिक उन्नति और मन की स्थिरता
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें