Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणारानियां पुलिस की नशा मुक्त समाज बनाने की अपील: ग्रामीणों से...

रानियां पुलिस की नशा मुक्त समाज बनाने की अपील: ग्रामीणों से मांगा सहयोग, कहा- नशा बेचने वालों की जेल में जगह – rania News



रानियां थाना प्रभारी लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए।

रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने ग्रामीणों से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।

.

उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा बेचने वालों का स्थान जेल में है। उन्होंने लोगों से नशा बेचने वालों की सूचना निःसंकोच पुलिस को देने का आग्रह किया।

इंस्पेक्टर ने महाभारत का दिया उदाहरण

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने महाभारत का उदाहरण देते हुए सत्य और न्याय का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुधार की शुरुआत घर से होनी चाहिए। अगर किसी के परिवार में कोई व्यक्ति नशे का व्यापार या सेवन करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

नशा छोड़ने के लिए प्रेरित

थाना प्रभारी ने युवाओं के लिए विशेष संदेश देते हुए कहा कि गलत संगत में पड़कर यदि कोई नशे का शिकार हो गया है, तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला पुलिस इस कार्य में पूरा सहयोग करेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व ग्रामीणों के प्रयासों से जिले के 154 गांवों व शहर सिरसा के 11 वार्डों को नशामुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर हैं, इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular