Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeदेशरान्या राव केस-सोना खरीदने में हवाला का पैसा इस्तेमाल हुआ: DRI...

रान्या राव केस-सोना खरीदने में हवाला का पैसा इस्तेमाल हुआ: DRI की वकील ने कोर्ट में बताया; जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित


बेंगलुरु2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रान्या 2023 से 2025 के दौरान 52 बार दुबई गई थी।

सोने की तस्करी मामले में मंगलवार को कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की वकील वकील मधु राव ने कहा कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात स्वीकारी है। बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने रान्या की जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है।

इससे पहले जांच में सामने आया था कि 2023 से 2025 के बीच रान्या 52 बार दुबई गई थी। इस दौरान 26 बार उसका दोस्त तरुण राजू भी साथ था और दोनों ने गोल्ड स्मगलिंग की। DRI के मुताबिक- रान्या और राजू सुबह की फ्लाइट से दुबई जाते और शाम को वापस आ जाते। यात्रा के इस पैटर्न से शक पैदा होता है।

इधर रान्या ने DRI अधिकारियों पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया था। वहीं, रान्या के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव 16 मार्च को कंपल्सरी लीव पर भेज दिए गए। आदेश में लीव पर भेजे जाने का खास कारण नहीं बताया गया।

रान्या 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते वक्त 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुई थीं। 10 मार्च को उसके दोस्त तरुण राजू की गिफ्तारी हुई थी। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

रान्या ने दुबई एयरपोर्ट पर मिले शख्स का हुलिया बताया रान्या ने 14 मार्च को दुबई एयरपोर्ट पर मिलने वाले शख्स का हुलिया बताया था। इसी शख्स ने उसे गोल्ड दिया था, जिसके साथ वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई थी। रान्या ने बताया था कि उसे एक इंटरनेट कॉल आई थी। फिर दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए के डाइनिंग लाउंज में एस्प्रेसो मशीन के पास एक व्यक्ति से मिलने के निर्देश दिए गए थे। पूरी खबर पढ़ें…

कॉन्स्टेबल का दावा- रान्या के DGP पिता ने मदद पहुंचाई रान्या को मदद पहुंचाने वाले एक कॉन्स्टेबल ने दावा किया कि कर्नाटक के DGP और रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव ने उन्हें बेटी को प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट से बाहर निकालने का आदेश दिया था।

रान्या के खिलाफ तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं रान्या के खिलाफ DRI के अलावा CBI और अब ED भी जांच कर रही हैं। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कन्नड़ एक्ट्रेस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। उधर, कर्नाटक सरकार ने रान्या के सौतेले पिता के खिलाफ जांच का आदेश दिए। हालांकि कुछ देर बाद इसे वापस ले लिया गया।

रान्या का दोस्त तरुण राजू 15 दिन की न्यायिक हिरासत में गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या के करीबी दोस्त और अभिनेता तरुण राजू को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अनुरोध पर 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तरुण राजू पर आरोप है कि वह भी स्मगलिंग में रान्या का साथ देता था।

रान्या 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में है रान्या राव को 11 मार्च को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रान्या ने कोर्ट में DRI पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वह कोर्ट में रोने लगी। रान्या ने कहा, ‘मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।’

——————————————————–

गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

यूट्यूब से सीखा सोना छिपाना, एयरपोर्ट से बैंडेज-कैंची खरीदी, टॉयलेट में जाकर शरीर पर गोल्ड चिपकाया

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को अपने बयान में बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था। रान्या के मुताबिक सोने को अपने शरीर से चिपकाने के लिए उसने एयरपोर्ट पर ही क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी। सोना प्लास्टिक चढ़े दो पैकेटों में था। उसे छिपाने के लिए टॉयलेट में जाकर सोने के बिस्किट्स शरीर से चिपकाए थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular