घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर के मालिक अपने पूरे परिवार के साथ काठमांडू घूमने गए थे। चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए नगद, बीस ग्राम गोल्ड, सात सौ ग्राम चांदी और एक लैपटॉप की चोरी की है।
.
घर के मालिक तुलसी अग्रवाल को जब घर में चोरी की जानकारी मिली तो वो सीधा बनारस से अपने घर पहुंचे। तुलसी अग्रवाल ने बताया कि उनके घर से डेढ़ लाख रुपए नगद बीस ग्राम गोल्ड, सात सौ ग्राम चांदी, एक लैपटॉप, व्यवसाय से संबंधित पांच पेन ड्राइव की चोरी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।