रामगढ़ में सड़क हादसा; दो की हुई मौत, लोगों ने सड़क किया जाम
रामगढ़ जिले के सयाल मंगल बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों उरीमारी के पिंडरा कॉलोनी के रहने वाले थे। घटना बीती रात की है। आज स्थानीय लोग शवों पर सड़क पर रख जाम लगा दिया है। लोग मुआवजा देने और कार्रवाई की मांग कर रहे
.
जानकारी के मुताबिक कोयला लदा हुआ हाइवा उरीमारी से मैथन जा रहा था। उसकी स्पीड काफी तेज थी। इसी दौरान हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को रिम्स रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
प्रबंधन की लापरवाही से हो रहा हादसा
नाराज ग्रामीण प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अब तक प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। ग्रामीण सारा दोष प्रबंधन को दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में भी गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ती हैं, जो प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों ने कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की थी, जो अब तक नहीं लग पाया है। अब तक कई लोगों की इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जान चली गई है।
चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की हो जांच
लोगों का कहना है कि प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह बना बैठा है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों में रात के वक्त चालक तो होते हैं पर खलासी नहीं होते हैं। ऐसे में अंदाजा नहीं लग पाता और घटना होती है। यहां तक की जो हैवी व्हीकल होते हैं उनका ड्राइविंग लाइसेंस रहना बहुत जरूरी होता है। हाइवा ड्राइवर इसका पालन नहीं करते हैं। इसकी जांच भी नहीं होती है।