Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरामजीलाल माफी मांगे, नहीं तो सीधी गोली मारुंगा: अलीगढ़ में करणी...

रामजीलाल माफी मांगे, नहीं तो सीधी गोली मारुंगा: अलीगढ़ में करणी सेना के हिंदूवादी नेता ने किया ऐलान, गोली मारने वाले को देंगे 25 लाख ईनाम – Aligarh News



अलीगढ़ में हिंदूवादी नेता ने रामजी लाल सुमन को गोली मारने वाले को 25 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है।

राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद सपा के राज्यसभा सांसद लगातार क्षत्रिय समाज के लोगों के विरोध का सामना कर रहे हैं। अब अलीगढ़ में क्षत्रिय समाज के एक हिंदूवादी नेता ने ऐलान किया है कि अगर राज्यसभा सांसद रामजीलाल उन्हें कहीं मिल गए तो वह उन्हें

.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति रामजी लाल सुमन को गोली मारता है, तो उनका संगठन उस व्यक्ति को 25 लाख रुपए का ईनाम देगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा। इसलिए रामजी लाल सुमन अपने इस बयान के लिए लोगों से माफी मांगे।

राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं

करणी सेना के हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने कहा कि महाराणा सांगा वह वीर थे, जिनके शरीर पर 80 घाव थे। एक पैर नहीं था, एक हाथ नहीं था और एक आंख नहीं थी। फिर भी लड़ते रहे और कभी किसी से मदद नहीं मांगी।

उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे समाज से और इतिहास से छेड़छाड़ करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गोली मारेगा तो वह और उनका संगठन उसे 25 लाख रुपए का ईनाम देगा। अगर उनका आमना सामना हो गया तो वह भी सीधे गोली मारने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा के लिए विवादित बयान दिया था। इसके बाद से क्षत्रिय समाज के लोग और करणी सेना लगातार उनका विरोध कर रही है। आगरा में उनके घर पर भी जमकर टकराव हुआ था।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और करणी सेना के लोगों में भी टकराव हुआ था। क्षत्रिय समाज के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि रामजी लाल सुमन अपने इस विवादित बयान के लिए समाज के लोगों से माफी मांगे। ऐसे में यह मामला लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं करणी सेना के हिंदूवादी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular