नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2025 | PIBप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वह भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल, नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे, जो रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है।
मुख्य कार्यक्रम और घोषणाएं:दोपहर 12 बजे, पीएम मोदी सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर पुल के संचालन की शुरुआत करेंगे।इसके बाद, दोपहर 12:45 बजे, वह रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।1:30 बजे, प्रधानमंत्री 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।साथ ही, वह रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
नया पंबन रेल पुल:550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह पुल भारतीय इंजीनियरिंग का एक अद्वितीय उदाहरण है। यह धनुषकोडी के पास स्थित है, जहां से रामायण कालीन राम सेतु का आरंभ माना जाता है। यह पुल न केवल सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के लिए पर्यटन, परिवहन और व्यापार की दिशा में भी नई संभावनाएं खोलता है।
यह दौरा तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे के विकास को एक नई गति देने वाला माना जा रहा है।



