बक्सर में रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। शहर की मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
.
इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बैन
6 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों का आवाजाही बंद रहेगा। सिणिकट से यमुना चौक, पुलिस चौकी से रामरेखा घाट और ज्योति चौक से सरस्वती घाट तक वाहनों की एंट्री बैन होगी। पीपी रोड से मुनिम चौक और थाना चौक से नाथबाबा मंदिर तक भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
वाहनों के लिए रूट किया डायवर्ट
प्रशासन ने वाहनों के लिए ऑप्शनल रूट तय किए हैं। गोलंबर से सिणिकट, बाईपास बस स्टैंड से ज्योति चौक और ITI मोड़ से मढिया मोड़ होते हुए दानी कटरा के रास्ते शहर में आ-जा सकते हैं। यह नियम चारपहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और मोटरसाइकिल पर लागू होगा।
एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को छूट
नई गाइडलाइन के अनुसार, एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट रहेगी। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को टिकट साथ रखना होगा। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
दिशा-निर्देश पालन करने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि वे बेवजह कार या अन्य चारपहिया वाहनों का इस्तेमाल न करें। साथ ही प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।