Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहररामनवमी पर बैतूल में निकली भव्य शोभायात्रा:सजी श्रीराम-हनुमान की झांकियां, चौराहों पर...

रामनवमी पर बैतूल में निकली भव्य शोभायात्रा:सजी श्रीराम-हनुमान की झांकियां, चौराहों पर हुई महाआरती, गूंजे जयकारे




बैतूल में रामनवमी के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। देर शाम सदर स्थित गेंदा चौक से आरती के बाद यह यात्रा कोठीबाजार की ओर निकली। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। नगर के प्रमुख चौराहों पर महाआरती का आयोजन किया गया। पिछले नौ वर्षों से संगठन इस यात्रा का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष पूरे जिले के सनातन भक्तों को आमंत्रण पत्र भेजे गए। नगर को भगवामय स्वरूप दिया गया। भगवा झंडे, तोरण द्वार, श्रीराम और हनुमान जी के फ्लेक्स तथा धार्मिक प्रतीकों से शहर को सजाया गया। धार्मिक गीत-संगीत और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमाएं शामिल की गईं। वानर सेना और अखाड़े की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। लल्ली चौक पर महाआरती के लिए विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई। शहर के विभिन्न राम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। कोठी बाजार के पुराने और नए राम मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ पूजन हुआ। नवरात्र के उपवास रखने वाले भक्तों ने रामनवमी पर पारण किया। शहर में कई स्थानों पर भंडारे भी आयोजित किए गए। क्लर्क कॉलोनी सिविल लाइन्स स्थित गायत्री मंदिर और रेणुका माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। महिला श्रद्धालुओं ने माता का पूजन कर भजनों का आयोजन किया। शनि मंदिर गंज में शाम को महाआरती हुई। गंज के माता मंदिर और कोठी बाजार के दुर्गा मंदिर में हवन और पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए। 5 तस्वीरों में देखिए प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular