अयोध्या के राम मंदिर को 30 मार्च से आरंभ हो रहे रामनवमी महोत्सव पर भव्य रोशनी से सजाया जा रहा है।
अयोध्या में रामनवमी मेला 30 मार्च से शुरू हो रहा है।इस अवसर पर राममंदिर में महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।इसी क्रम में शुक्रवार की रात राम मंदिर में प्रकाश व्यवस्था का ट्रायल किया गया। मंदिर के ऊपर सतरंगी रोशनी डाली गई। इससे मंदिर की दिव्य र
.
मंदिर को दिव्य रोशनी से आलोकित करने का यह ट्रायल करीब एक घंटे तक चला। मंदिर के अलग-अलग हिस्सों को प्रकाशित किया गया। इस तरह रामनवमी अर्थात 6 अप्रैल तक रोजाना शाम 7 से रात 10 बजे तक मंदिर में विशेष प्रकाश व्यवस्था रहेगी।
सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण होगा
इसके अलावा राम मंदिर में रामचरित मानस पाठ,रामलला के लिए बधाई गायन सहित अनेक प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।6 अप्रैल को रामलला के अभिषेक के साथ दोपहर 12 बजे 4 मिनट के लिए सूर्य तिलक होगा।इसका सीधा प्रसारण होगा।रामजन्मोत्सव अयोध्या के कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,लक्ष्मण किला,दशरथ महल,रामलला सदन, सियाराम किला,झुनकीघाट आदि 10 हजार मंदिरों में मनाया जाएगा।
होटलों और धर्मशालाओं के 95 फीसदी कमरे फुल
रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या में होटलों और धर्मशालाओं के 95 फीसदी कमरे फुल हो चुके हैं। बचे 5 फीसदी कमरों के लिए मारामारी मची है। एक-एक कमरे के लिए होटल मालिकों के पास सिफारिशें आ रही हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु होम स्टे में कमरे बुक करा रहे हैं, लेकिन यहां भी हाउसफुल का बोर्ड लगने से श्रद्धालु परेशान हैं। अब मठ-मंदिरों और आश्रम में ठिकाना खोज रहे हैं