रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर के साथ-साथ इस्कॉन मंदिर में भी काफी भव्य तैयारी है। महावीर मंदिर में इस दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। भक्तों की सुविधा के लिए इस बार मंदिर का पट 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से खोल दिया जाएगा जो कि 22 घंटे
.
इस बार 4-5 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। वहीं, इस्कॉन मंदिर सुबह 4ः30 बजे से रात के 10 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पट खुले रहेंगे। साथ ही फ्री बस सेवा मिलेगी। पंडालों में भी श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधा है। इसमें डॉक्टर्स के साथ 5 एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगे।
मंदिर में चार पुजारी प्रसाद चढ़ाने के लिए रहेंगे
महिला और पुरुष के लिए अलग लाइन होगी। भक्तों की सुविधा के लिए पुजारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। रामनवमी के दिन मंदिर में चार पुजारी प्रसाद चढ़ाने के लिए हमेशा उपस्थित रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त पुजारी अयोध्या से बुलाए गए हैं।
मंदिर की ओर से स्वयंसेवक, सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने और लाइन को सुव्यवस्थित करने के लिए तैनात किए गए हैं। इनकी संख्या करीब 800 के करीब होगी।
मंदिर परिसर में पांच एम्बुलेंस की व्यवस्था
मंदिर परिसर के बाहर प्राथमिक उपचार केंद्र और पांच एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी गई है। एंबुलेंस में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ सभी जरूरी और इमरजेंसी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे।
इमरजेंसी में किसी भक्त को इलाज की जरूरत पड़ने पर उनका इलाज तुरंत वहीं संभव हो सकेगा। मंदिर परिसर में भी एक मेडिकल टीम रहेगी, जिसमें डॉक्टर भी होंगे। इसके अलावा पांच एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है।
पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी पर उमड़ती है भीड़।
डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क तक फ्री बस सेवा
फ्री बस व्यवस्था: भक्तों के लिए डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क जाने के लिए फ्री बस की व्यवस्था रखी गई है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती: जीपीओ और वीर कुंवर सिंह पार्क के आसपास अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। बैरिकेडिंग इस बार बांस के बजाय स्टील पाइप से की गई है।
पंडालों में व्यवस्था: गर्मी से बचाव के लिए बैरिकेडिंग के पास पंडाल की व्यवस्था की गई है। इसमें पंखे और लाइट लगे रहेंगे। पानी, शरबत और मोबाइल ट्वालेट की भी व्यवस्था रहेगी। 14 बड़े एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रखी गई है।
नैवेद्यम के लिए मंदिर के बाहर 13 काउंटर
मंदिर के अंदर नैवेद्यम का स्थाई काउंटर रामनवमी के दिन बंद रहेगा। नैवेद्यम लड्डू की बिक्री के लिए मध्य रात्रि से करीब 13 काउंटर बाहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर इन काउंटरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
महावीर मंदिर सुपरिटेंडेंट के. सुधाकरण ने कहा कि-

केवल दर्शन करने वाले भक्तों के लिए (जिनके पास प्रसाद और माला नहीं होगी) सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक दर्शन सुलभ होगा। वे पूर्वी प्रवेश द्वार से पंक्तिबद्ध होकर परिसर में प्रवेश करेंगे।
श्रीरामजी जन्मोत्सव में होगी फूलों की बारिश
मंदिर में दिन के 12 बजे से श्रीरामजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद फूलों की बारिश भी होगी। इस पूजा के बाद तीनों ध्वज बदले जाएंगे। फिर जन्मोत्सव आरती होगी। इसके बाद इस मौके पर निर्मित विशिष्ट रोट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जो जुलूस लेकर मंदिर में संध्या के समय आते हैं उनका स्वागत किया जाएगा। दो लाख भक्तों को फ्री में हनुमान चालीसा वितरित किया जाएगा।

इस्कॉन में भी तैयारी लगभग पूरी।
इस्कॉन मंदिर में भगवान राम का पंचामृत से महा-अभिषेक
6 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीराम के विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें रत्नजड़ित राजसी पोशाक, स्वर्ण आभूषण और फूलों का प्रयोग किया जाएगा। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का दिव्य महा-अभिषेक पंचामृत स्नान और विशेष वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न होगा। पूरे दिन हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन होगा।
भगवान के लिए विशेष छप्पन भोग तैयार किया जाएगा
आचार्यों और संन्यासियों द्वारा श्रीराम के दिव्य चरित्र पर प्रवचन दिए जाएंगे। पूरे वातावरण में शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की गूंज रहेगी, भगवान श्रीराम की दिव्य आरती की जाएगी। भगवान को अर्पित करने के लिए विशेष छप्पन भोग तैयार किया जाएगा। वहीं, भक्तों के लिए महा-प्रसाद का वितरण होगा। मंदिर प्रांगण को फूल, रंगीन लाइट और सुगंधित मालाओं से सजाया जाएगा।