Wednesday, April 9, 2025
Wednesday, April 9, 2025
Homeपंजाबरामनवमी : प्रभु श्री राम जी के जयकारे के साथ दुर्ग्याणा से...

रामनवमी : प्रभु श्री राम जी के जयकारे के साथ दुर्ग्याणा से निकली भगवान राम की पालकी यात्रा, भक्तों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत – Amritsar News



चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर रविवार को शहर में रामनवमी मनाई गई। इस दौरान दुर्ग्याणा तीर्थ में शाम को भगवान श्री राम की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। शाम 6 बजे पंडितों ने सुंदर फूलों से सजी पालकी में प्रभु श्री राम-सीता जी की प्रतिमा विराजमान की गई। म

.

इस मौके पर कई भक्तजन पहुंचे। रतन सिंह चौक कर्मपुरा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रामनवमी मनाई। श्री लक्ष्मी नारायण संस्था की तरफ से मनाई रामनवमी दौरान पंडित नीलकंठ शास्त्री ने प्रभु श्री राम जी की पूजा-अर्चना की। इसी दौरान पंडित सोहन लाल शास्त्री और डॉ. केएस बी नाहर ने प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा का दुग्ध से स्नान कराया। करीब 2 घंटे चली पूजा में महिलाओं ने पहले श्री दुर्गा स्तुति के पाठ, सुंदरकांड पाठ और श्री हनुमान चालीसा पाठ किए। अंत में पंडितों ने मंत्रोच्चारण करके नवग्रह पूजन और फिर अन्य देवी-देवताओं का अवाहन करके हवन यज्ञ किया। इस मौके पर राजू, राजेश महाजन, अमित चड्ढा, भरत, संतोष, कांता रानी, सपना, निशा समेत कई भक्तजन मौजूद रहे। वहीं रामनवमी पर छेहर्टा स्थित पंचरत्न श्री कृष्णा मंदिर कमेटी की तरफ से हवन यज्ञ किया गया। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पुरुषोत्तम पाल और प्रधान तरसेम लाल रंगीला की अध्यक्षता में पंडितों ने मिलकर नवग्रह पूजन किया। सुबह 10 से 12 बजे तक चले हवन यज्ञ में यजमान बने भक्तों ने मिलकर यज्ञशाला में आहुतियां डाली। इसके बाद श्री राम नाम का जाप किया गया। इस मौके पर भूपिंदर पाल, प्रदीप अग्निहोत्री, राममूर्ति शर्मा, विजय सेठ, कांता प्रसाद, सुशील कुमार शीला, बबलू, भूषण कुमार, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार, जगदीश भंडारी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular