Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्य-शहररामपुर फाग मेले में देवी-देवताओं का आगमन: 25 देवों ने की...

रामपुर फाग मेले में देवी-देवताओं का आगमन: 25 देवों ने की शहर की परिक्रमा, राज दरबार में नाटियों का दौर चला – Rampur (Shimla) News


फाग मेले में परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़।

शिमला जिले के रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेले का दूसरा दिन श्रद्धा और उल्लास से भरा रहा। रविवार को लगभग 25 देवी-देवताओं ने अपने भक्तों के साथ शहर की परिक्रमा की। राज दरबार से दोपहर को शुरू हुई यात्रा में पहले देवी-देवताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार

.

इसके बाद एक-एक कर सभी देवता अपने देवलुओं के साथ शहर की यात्रा पर निकले। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्य बाजार में देवताओं के आगमन पर श्रद्धालुओं ने धूप और टीका स्वरूप पैसे अर्पित किए।

लाइन में लगे श्रद्धालु।

परिक्रमा के बाद निर्धारित स्थानों पर विराजमान हुए

परिक्रमा के बाद सभी देवता पुनः राज दरबार पहुंचे। यहां राजगद्दी का आशीर्वाद लेकर अपने निर्धारित स्थानों पर विराजमान हुए। राज दरबार परिसर में भक्तों ने अपने इष्ट देवों के समक्ष नाटियां प्रस्तुत की। शाम तक देवलु अपने देवताओं के सामने नृत्य करते रहे। पुराने बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार तक की यात्रा करीब तीन घंटे तक चली।

मेले में श्रद्धालुओं की लगी भीड़।

मेले में श्रद्धालुओं की लगी भीड़।

बाजार में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

इस दौरान बाजार के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही। रामपुर में अगले दो दिन तक मेले की रौनक बनी रहेगी। हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular