Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहररामपुर में चार दिवसीय फाग मेला आज से शुरू: 150 जवान...

रामपुर में चार दिवसीय फाग मेला आज से शुरू: 150 जवान और 68 CCTV से होगी सुरक्षा, बड़े वाहनों का नया रूट तय – Rampur (Shimla) News



शिमला के रामपुर में देव संस्कृति और ऐतिहासिकता का प्रतीक चार दिवसीय फाग मेला 15 मार्च यानी आज से शुरू हो रहा है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले में होमगार्ड के 100 और पुलिस के 50 जवान तैनात किए गए हैं।

.

पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। किन्नौर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को वजीर बावड़ी ब्रौ झाकड़ी मार्ग से भेजा जाएगा। मेला मैदान, रामपुर शहर और एनएच-5 पर कुल 68 सीसीटीवी लगाए गए हैं।

एसडीएम आवास के पास बनाया ऑटो स्टैंड

पदम छात्र स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर भी 12 सीसीटीवी लगाए गए हैं। वहीं यातायात व्यवस्था के तहत एसडीएम आवास के पास ही ऑटो स्टैंड बनाया गया है। एसडीएम आवास से खोपड़ी स्थित सतलुज कैफे तक एनएच-5 पर वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ऑटो की ओवरलोडिंग पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

जानकारी के अनुसार बुशहर स्पोर्ट्स, कल्चर, एन्वायरनमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बुशहर कार्निवल में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि इस दौरान बुशहर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। एसडीएम निशांत तोमर के अनुसार, मेले की निगरानी ड्रोन कैमरों से भी की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular