शन्नू ख़ान | रामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपुर में पुलिस घर में घुसकर की महिला से मारपीट।
रामपुर के पटवाई थाना की पुलिस पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 24 मार्च की रात करीब 11:40 बजे थाना पटवाई का सिपाही कुलदीप और अन्य पुलिसकर्मी उसके घर में जबरन घुसकर मारपीट करने लगे।
पीड़िता ग्राम चिकटी रामनगर में अपनी सास के साथ रहती है। उसका पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। सिपाही कुलदीप ने उसे दबोचकर लात-घूंसे मारे। उसके बाल पकड़कर थप्पड़ मारे और कपड़े भी फाड़ दिए।
महिला ने बताया कि जान बचाने के लिए भागी तो पुलिस ने उसकी चारदीवारी तोड़ दी। चारदीवारी पड़ोसी के यहां गिर गई, जिससे पड़ोसी भी नाराज हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी थाने की गाड़ी में बैठकर चले गए। पीड़िता ने बताया कि वह पुलिस के डर से मानसिक रूप से परेशान है।
पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उसकी मांग है कि मामले की जांच कर सिपाही कुलदीप और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।