रामपुर में खाई में गिरे व्यक्ति के शव को गाड़ी में रखते हुए एनडीआरएफ जवान
हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर की इंदिरा मार्केट के साथ एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति बीती शाम को NH-5 पर लगे क्रैश बैरियर पर बैठा हुआ था। वह सड़क से करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
.
इसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस की रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रात करीब 11 बजे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान जोगेंद्र पासवान पुत्र जगदीश पासवान गांव उठसेरा थाना सल्युसा उठसेरा बिहार के तौर पर हुई है।
रामपुर में गिरे व्यक्ति को गहरी खाई से निकालने के बाद शव गाड़ी में रखते हुए NDRF की टीम
मौका पर NDRF यूनिट कोटला (ज्युरी) की टीम मौका पर पहुंची। NDRF टीम ने रेसक्यू कार्य शुरु किया तथा नीचे उतरकर सतलूज नदी के किनारे से जोगिन्द्र पासवान का शव बरामद किया। उसके बाद NDRF टीम द्वारा शव को NH-05 में निकाला गया। जहां पर मृतक की शिनाख्त उसके साथियों ने की।

रामपुर में गिरे व्यक्ति को गहरी खाई से निकालने के बाद शव गाड़ी में रखते हुए NDRF की टीम
पुलिस को लड़की ने दी हादसे की सूचना
पुलिस के अनुसार, शाम के वक्त जगदीश पासवान सड़क किनारे लगी रैलिंग पर बैठा था। इस दौरान उसे एक लड़की ने देखा, जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी।
शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम
DSP नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही व्यक्ति को खाई से निकाला गया। शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।