Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeराज्य-शहररामपुर में 70 मीटर गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, मौत: रात...

रामपुर में 70 मीटर गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, मौत: रात 11 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सड़क किनारे लगी रेलिंग पर बैठा था – Rampur (Shimla) News


रामपुर में खाई में गिरे व्यक्ति के शव को गाड़ी में रखते हुए एनडीआरएफ जवान

हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर की इंदिरा मार्केट के साथ एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति बीती शाम को NH-5 पर लगे क्रैश बैरियर पर बैठा हुआ था। वह सड़क से करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

.

इसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस की रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रात करीब 11 बजे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान जोगेंद्र पासवान पुत्र जगदीश पासवान गांव उठसेरा थाना सल्युसा उठसेरा बिहार के तौर पर हुई है।

रामपुर में गिरे व्यक्ति को गहरी खाई से निकालने के बाद शव गाड़ी में रखते हुए NDRF की टीम

मौका पर NDRF यूनिट कोटला (ज्युरी) की टीम मौका पर पहुंची। NDRF टीम ने रेसक्यू कार्य शुरु किया तथा नीचे उतरकर सतलूज नदी के किनारे से जोगिन्द्र पासवान का शव बरामद किया। उसके बाद NDRF टीम द्वारा शव को NH-05 में निकाला गया। जहां पर मृतक की शिनाख्त उसके साथियों ने की।

रामपुर में गिरे व्यक्ति को गहरी खाई से निकालने के बाद शव गाड़ी में रखते हुए NDRF की टीम

रामपुर में गिरे व्यक्ति को गहरी खाई से निकालने के बाद शव गाड़ी में रखते हुए NDRF की टीम

पुलिस को लड़की ने दी हादसे की सूचना

पुलिस के अनुसार, शाम के वक्त जगदीश पासवान सड़क किनारे लगी रैलिंग पर बैठा था। इस दौरान उसे एक लड़की ने देखा, जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी।

शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम

DSP नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही व्यक्ति को खाई से निकाला गया। शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular