हादसे की सूचना के बाद मौके पर जुटी भीड़।
मुजफ्फरपुर में राम नवमी के दिन सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गांव निवासी पावन कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले छानबीन शुरू कर
.
घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर चौक के समीप हुआ है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पवन कुमार मोतीपुर चौक के जगदमा किराना स्टोर में काम करता है। वह देर शाम को घर बाइक से जा रहा था।चौक से थोड़ी दूरी जाने पर अज्ञात वाहन ने उसे थक्का मर दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी के बाद जुटी भीड़
घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल की जांच की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
मोतीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने पवन कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। मामले में आगे करवाई की जा रही है।