नदी में तेज बहाव के कारण पचधारी से काफी दूर तक आ गया शव
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार की शाम को केलो नदी में एक बालक नहाते वक्त डूब गया था। जिसकी तालाश रेस्क्यू टीम कर रही थी। जहां आज सुबह उसका शव पानी के उपर आ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नगर सेना व गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने जा रही थी। तभी
.
सुबह केलो नदी में शव मिलने के बाद उसे बाहर निकलता गोताखोर
36 घंटे बाद मिला शव
मामले में जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्यिुस कुजूर ने बताया कि लगभग 36 घंटे बाद शव पानी में उपर आया। जबकि जहां उसका डेडबाॅडी मिला है उस क्षेत्र से में भी खोजबीन की गई थी, पर तब कुछ पता नहीं चल सका था। पानी का तेज बहाव होने के कारण शव पचधारी से काफी दूर तक आ गया था।
बलभद्रपुर में डूबा ग्रामीण नहीं मिला
बलभद्रपुर में रहने वाला पुनउराम राठिया 45 साल 20 अगस्त को डीपापारा नदी में नहाने गया। तब वह तेज बहाव के कारण पानी में डूब गया। ऐसे में पांच दिनों तक नगर सेना व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका पता नहीं चल सका है।