Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeछत्तीसगढरायगढ़ में चौक चौराहों से हटाए गए बैनर पोस्टर: आदर्श आचार...

रायगढ़ में चौक चौराहों से हटाए गए बैनर पोस्टर: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद की गई कार्रवाई, 48 वार्डों के लिए 5 टीम बनाई गई – Raigarh News


नटवर स्कूल रोड पर बिजली खंभे पर लगे होर्डिंग को हटाते हुए निगमकर्मी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज नगर निगम द्वारा राजनितिक बैनर पोस्टर व होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की गई। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। निगमकर्मियों की अलग-अलग टीम पूरे शहर में भ्रमण कर गली, मोहल्लों व सड़कों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाय

.

नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय व एसडीएम प्रवीण तिवारी द्वारा आज राजनितिक बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटाने के लिए निगम की टीम को रवाना किया गया।

48 वार्डों में बैनर पोस्टर हटाने के लिए निगम द्वारा 5 टीम गठित की गई है। ऐसे में एक टीम निगम कार्यालय से सत्तीगुड़ी चौक होते हुए कोतरारोड थाना की तरफ गई।

दूसरी टीम ढिमरापुर होते हुए भगवानपुर पतरापाली की तरफ बैनर पोस्टर हटाने के लिए निकली। तीसरी टीम चक्रधर नगर होते हुए मेडिकल कॉलेज रोड और चौथी टीम कबीर चौक ट्रांसपोर्ट नगर की ओर रवाना हुई।

इसके अलावा 5वीं टीम ने चांदनी चौक सर्किट हाउस बोईरदादर रोड से राजनितिक बैनर पोस्टर व होर्डिंग को हटाया।

टीम गठित होने के बाद बैनर पोस्टर हटाने निगम कार्यालय से निकलते कर्मचारी

बिजली खंभो में लगे होर्डिंग भी हटाए बताया जा रहा है कि कई प्रतिष्ठानों के होर्डिंग शहर के हर चौक-चौराहों, गली, मोहल्लों के साथ मुख्य सड़कों पर लगे थे।

ऐसे में राजनितिक के अलवा बिजली खंभो पर लगे अन्य होर्डिंग को भी निगमकर्मियों द्वारा हटाया गया। बताया जा रहा है कि राजनितिक से ज्यादा बैनर पोस्टर अन्य प्रतिष्ठानों के लगे थे।

5 टीम बनाए गया नगर निगम कमिश्नर ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम अमला द्वारा जेसीबी, ट्रेक्टर अन्य वाहनों की मदद से शासकीय संपत्तियों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। 48 वार्डो में बैनर पोस्टर हटाने के लिए निगम द्वारा पांच टीम गठित की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular