खाना नहीं देने पर पत्नी का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर उसे मौत की नींद सुला दिया। गले में पहने काले धागे से उसका गला दबाया और उसकी मौत हो जाने के बाद सबूत छिपा दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ
.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रूपुंगा की रहने वाली गिरिजा डनसेना 28 साल की मौत होने की सूचना 5 अप्रैल को उसके पति गंगाधर डनसेना ने पुलिस को दी।
उसने थाना में बताया कि छाती में दर्द होने से उसकी पत्नी की मौत हो गई है, लेकिन दूसरी ओर मृतका के परिजनों को उसकी मौत पर संदेह था।
ऐसे में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और जब शाॅर्ट पीएम आया, तो उसमें स्पष्ट हो गया कि गिरिजा की मौत बीमारी से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई है।
जिसके बाद पुलिस ने उसके पति गंगाधर को संदिग्ध मानते हुए उसके खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू की।
ऐसे में गंगाधर का पता करने पर पुलिस को जानकारी हुई कि वह प्रयागराज गया हुआ है और जैसे ही वह वापस लौटा पुलिस ने उसे उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस को गुमराह करते रहा प्रारंभ में वह पुलिस को गुमराह करते रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करना कबुल किया और बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती थी।
4 अप्रैल की रात को जब वह शादी से लौटकर घर पहुंचा और पत्नी से खाना मांगा, तो गिरिजा ने खाना देने से इंकार कर दिया।
गला दबाकर काले धागे को बाड़ी में फेंका इससे गुस्से में आकर गंगाधर ने अपनी पत्नी से मारपीट किया और गले में पहने मोटे काले रंग के धागे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उस माला को बाड़ी के पीछे फेंक दिया।
जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घरघोड़ा न्यायालय में पेश किया। जहां उसे उसे जेल भेज दिया गया है।