मां व उसके दो बच्चों की बिस्तर में मिली लाश, 3-4 दिनों से सड़ रही थी डेडबाॅडी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के एक घर में मां व उसके बेटा-बेटी की लाश मिली है। हत्या या आत्महत्या है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। डेडबाॅडी करीब 3-4 दिन पुरानी होगी और वह सड़-गल चुकी थी। घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कीदा में रहने वाली सुकांति साहू 35 साल का पति महेन्द्र साहू रोजी-मजदूरी का काम करता है।
सोमवार से वह कमाने के लिए बाहर गया हुआ था। उनके दो बच्चे थे। जहां आज दोपहर में महेन्द्र साहू के घर के पास काफी दुर्गंध आ रही थी।
ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। जहां सरंपच व ग्रामीणों ने आसपास चेक किया, तो कुछ नहीं मिला, लेकिन दुर्गंध काफी आ रही थी और महेन्द्र साहू का घर अंदर से बंद था। ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की शंका हुई और मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल जांच के लिए मौके पर पहुंची
बिस्तर में पड़ी थी तीनों की लाश जहां छाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद बंद घर के दरवाजे को किसी तरह खोला गया, तो देखे कि बिस्तर में सुकांति साहू, उसका बेटा युगल साहू व उसकी बेटी प्राची साहू की मौत हो चुकी है।
लाश करीब 3-4 दिन पुराना होने से काफी दुर्गंध आ रही थी। ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जूट गई और उसके पति व आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

घर के पास काफी दुर्गंध आने के बाद मामले की जानकारी हुई
पीएम के बाद खुलासा हो सकेगा इस संबंध में छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाॅडी में किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं दिख रहा है।
बाॅडी सड़ रही थी और उसके पति से पूछने पर उसने बताया कि वह सोमवार से कमाने के लिए बाहर गया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।