दोनों ही वाहनों का तेज रफ्तार होने से हुआ हादसा, घायल मेडिकल काॅलेज अस्पताल रिफर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें तेज रफ्तार बाईक व स्कूटी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे घरघोड़ा के आईटीआई रोड पर स्कूटी सवार प्रदीप माली 19 साल व ग्राम बरमुड़ा निवासी बाईक सवार अनुज 30 साल का आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गया।
दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने से दोनों इस टक्कर से दूर छिटककर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा तो लोगों की काफी भीड़ यहां इक्ट्ठा हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना के बाद ईलाज के लिए घायलों को घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया
घायलों को किया रायगढ़ रिफर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले कर आए, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उन्हें रायगढ़ मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि अनुज के सिर पर गंभीर चोट पहुंचने से काफी खून बह रहा था।
वाहन भी हुआ क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों के बीच टक्कर जोरदार था। ऐसे में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं युवक किस काम से निकले थे और कहां जा रहे थे। उसका पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की सूचना उनके परिजनों को दी जा रही है और मामले में पुलिस आगे की जांच में जूट गई है।