Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढरायगढ़ में बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस: रात...

रायगढ़ में बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस: रात में भी होती रही हल्की बूंदाबांदी, आज भी बरस सकते हैं बदरा – Raigarh News


जिले में खंडवर्षा हो रही है और शहर में रूक रूककर बारिश होने से उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज बारिश की संभावना है। मंगलवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी।

.

वहीं मंगलवार दोपहर की बात करें तो तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम में आए बदलाव के बाद ठंडक ने दस्तक दे दी। रात में भी हल्की ठंड महसूस की गई। आसमान में बादल भी छाए रहे।

देर शाम में बारिश शुरू होने के बाद मौसम में ठंडक घुल गया और लोगों ने राहत की सांस ली

लैलूंगा क्षेत्र में दोपहर से बारिश

पिछले कुछ दिनों से जिले में खंड वर्षा भी देखी जा रही है। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे से लैलूंगा क्षेत्र में तकरीबन एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। दोपहर में रायगढ़ शहर में तेज धूप निकला हुआ था। बात अगर जिलेभर की करें तो ऊपरी क्षेत्र लैलूंगा, धरमजयगढ़, छाल, कापू की ओर लगातार रुक रुककर अच्छी बारिश हो रही है।

जिले में 1006 मिमी औसत वर्षा दर्ज

भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक साल रायगढ़ जिले में 24 सितंबर तक की स्थिति में 1006.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 8.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जिले के रायगढ़ तहसील में 1239.2 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इसके साथ ही पुसौर में 1065.5, खरसिया में 970.3, घरघोड़ा में 1061.6, तमनार में 906.4, लैलूंगा में 904.4, मुकडेगा में 941.7, धरमजयगढ़ में 917.9 छाल में 998.8 और कापू में 1055 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular