राशन दुकान का ताला खोलने के बाद वहां जांच में 7 क्विंटल चना कम पाया गया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में राशन दुकान में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें एक राशन दुकान के संचालक ने चना की प्रप्ति तो की, लेकिन ग्रामीणों को चना नहीं बांटा। साथ ही शक्कर में भी अधिक रूपए ले रहा था। जिसकी शिकायत के बाद जब खाद्य विभाग ने जांच
.
धरमजयगढ़ के जबगा में भगवान सिंह राशन दुकान का संचालन करता है। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग को मिली। ऐसे में फूड इंस्पेक्टर समेत उनकी टीम मौके पर भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची।
यहां पता चला कि पिछले करीब 4 माह से ग्रामीणों को चना नहीं बांटा गया है और शक्कर में 2 रूपए लिया जा रहा है।
ऐसे में ग्रामीणों के बयान लिए गए, जिसमें एक महिला ने अपने बयान में बताया कि उससे 2 हजार रूपए लेकर उसे राशनकार्ड बना कर दिया गया है। साथ ही बताया गया कि दिसबंर 2024 से मार्च 2025 तक ग्रामीणों को चना भी नहीं बांटा गया।
खाद्य विभाग के अधिकारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों का बयान दर्ज करते हुए
दुकान का ताला खोलने में आनकानी जब फूड इंस्पेक्टर द्वारा ग्रामीणों का बयान लिया जा रहा था। तभी राशन दुकान का संचालक मौके पर पहुंचा और इस कार्यवाही को देख वह बहस में उतर आया।
इसके बाद उसे दुकान का ताला खोलने कहा गया, तो भगवान सिंह आनाकानी करने लगा। काफी देर बाद जब उसने दुकान का ताला खोला, तब वहां जांच में पाया गया कि 18 क्विंटल चना उसने प्राप्त किया है, जो रिकार्ड में है और मौके पर 7 क्विंटल चना नहीं है। जबकि उसे ग्रामीणों को बांटा ही नहीं गया है।
तैयार की जा रही रिपोर्ट इस संबंध में धरमजयगढ़ फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार सारथी ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की गई, तो दुकान में 7 क्विंटल चना कम मिला है।
ग्रामीणों का बयान लिया गया है कि उन्हें 4 माह से चना नहीं बांटा गया है। शक्कर में प्रति किलो 2 रूपए अधिक लेने व 2 हजार रूपए लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत भी आयी है।
यहां कई तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है। मामले में पंचनामा व रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद उच्चधिकारियों को सौंपा जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है।