युवक के सिर के पीछे हिस्से पर राॅड से हमला किया गया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेम प्रसंग के कारण मर्डर की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले का खुलासा बुधवार को करेगी। घट
.
जानकारी के मुताबिक गेरसा का रहने वाला दयानंद साहू तराई मार धान खरीदी केन्द्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मंगलवार की रात गांव के दो युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया।
घटना के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ऐसे में युवकों ने रॉड से दयानंद साहू के सिर पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे किसी ने धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
इसी दौरान रास्ते में दयानंद साहू की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू किया और 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। रात में युवक किसी युवती से मिलने गया था। तभी युवकों ने उसे देख लिया और उनके बीच विवाद हो गया। हांलाकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही और मामले का खुलासा बुधवार को करने की बात कही है।