Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढरायगढ़ में शिक्षक की शिकायत लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण: कहा- झूठे...

रायगढ़ में शिक्षक की शिकायत लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण: कहा- झूठे मामले में फंसाने की दे रहा है धमकी, थानेदार के नाम आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की – Raigarh News


सरकारी शिक्षक गांव के ग्रामीणों को दे रहा झूठा मामले में फंसाने की धमकी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के ग्राम गढ़उमरिया का सरकारी शिक्षक ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसकी वजह यह है कि ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत की थी। मामले में थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपकर

.

शुक्रवार को आमापाली गांव के काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं जूटमिल थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गढ़उमरिया का शिक्षक जयप्रकाश पटेल उर्फ पन्ना गुरूजी के द्वारा दूसरे के माध्यम से जूटमिल थाना में गांव के ललित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता व मनोज गुप्ता के खिलाफ दर्ज कराया गया है। जिसके बाद थाना से ग्रामीणों को नोटिस मिला और उसमें थाना में उपस्थित होने गया है।

जयप्रकाश द्वारा अन्य ग्रामीणों को भी झूठे मामले फंसाने व मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह झूठे मामले में फंसाने का विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आवेदन में दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने जूटमिल थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

कब्जा हटा देने का मिला आश्वसन गांव के संतोष गुप्ता ने बताया कि थाना में आवेदन देने के बाद सभी ग्रामीण पुसौर तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार पंकज कुमार मिश्रा से शिक्षक के अवैध कब्जा को हटाने की मांग की गई। तब नायब तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जयप्रकाश को बेदखली के लिए नोटिस जारी किया जाएगा और उसके बाद भी वह कब्जा नहीं हटाता है, तो 8 जनवरी तक वहां से अवैध कब्जा हटवा दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर वापस गांव लौट गए।

————————-

संबंधित खबर पढ़ें….

रायगढ़ में शिक्षक ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा:तालाब बनाकर मछली पालन कर रहा, ग्रामीण बोले- कब्जा नहीं हटा तो करेंगे आंदोलन

पिछले दिनों कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी

पिछले दिनों कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के आमापाली गांव में शिक्षक ने 2 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहां तालाब में मछली पालन कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। यहां पढ़े पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular