Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढरायगढ़ में 10 पुलिसकर्मियों का 500-500 का कटा चालान: बिना हेलमेट...

रायगढ़ में 10 पुलिसकर्मियों का 500-500 का कटा चालान: बिना हेलमेट पहने पाने जाने पर MV एक्ट की कार्रवाई, हर दिन बाहरी रास्तों पर भी हो रही जांच – Raigarh News


पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चालकों की यातायात पुलिस लगातार जांच कर रही है। जहां 10 पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है और 500-500 रुपए जुर्माना वसुला गया है।

.

पिछले कुछ समय से यातायात पुलिस शहर के चौक-चौराहों समेत बाहरी रास्तों पर बिना हेलमेट वाहन की जांच कर रही है।

साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाईन में भी जांच की गई। ऐसे में 10 पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पाए गए, जो दो पहियों पर सवार होकर जा रहे थे।

जिन्हें यातायात पुलिस ने रोका और हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि इसमें आरक्षक व प्रधान आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के मोटर सायकिल चलाकर जा रहे थे, तभी उन्हें रोका गया

जागरूक भी कर रहे यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

इसमें कांशीराम चौक, उर्दना, ढिमरापुर रोड, अमलीभौना रोड के समेत अन्य मुख्य सड़कों पर हर दिन जांच करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

लगातार जांच जारी रहेगा इस संबंध में यातायात DSP उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी है और दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular