हाईवे रोड पर शराब के नशे पर वाहन चलाने वाले चालक पकड़ाए
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा हाईवे पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बीते दो दिनों में 6 चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ाए हैं। इसमें 1 चालक के पास लायसेंस भी नहीं था। ऐसे में 6 चा
.
पुलिस द्वारा रायगढ़-घरघोड़ा सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक भारी वाहनों की जांच की गई। इसमें दोनों ओर से आने-जाने वाली वाहनों को रोका गया। ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने पर ट्रक व डंफर के 6 चालक ऐसे मिले, जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। इसमें चांदमारी का रहने वाल ड्रायवर कैलाश साहू शराब नशे में होने के साथ-साथ बिना लायसेंस के वाहन चलाते पकड़ाया है।
जिसके खिलाफ धारा 185 व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके वाहन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने चालक कैलाश साहू पर 15 हजार रूपए और वाहन स्वामी पर 5 हजार का जुर्माना लगाया।
सुबह से लेकर शाम तक पुलिस ने हाईवे पर जांच अभियान चलाया
इन चालकों पर इतने का जुर्माना शराब के नशे में वाहन चलाते पकडे़ जाने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का रहने वाला निलेश कुमार केंवट से 12 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा तमनार गोढ़ी निवासी टिकेश्वर चक्रवर्ती, गोरखा निवासी रूपेश पासवान, बारद नवधा निवासी जितेन्द्र कुमार, पत्थलगावं का रहने वाला दिलीप कुमार से 10-10 हजार रूपए जुर्माना लिया गया है।
लगातार हो रही दुर्घटनाएं जिले के रायगढ़, घरघोड़ा, तमनार, धरमजयगढ़ रोड के अलावा एनएच रोड पर भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। आकड़ा देखा जाए तो दिसबंर माह ही करीब 35 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है और इसमें 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, तो कई लोग घायल भी हुए हैं। ऐसे में साल भर का आकड़ा चैंकाने लायक हो सकता है।