रायपुर के होटल में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। इसकी खबर मिलते ही आबकारी विभाग की टीम में छापेमारी की । होटल के मैनेजर को पकड़ा गया। इसके अलावा रायपुर के अलग-अलग इलाकों से दो और बदमाशों को पकड़ा गया जो अवैध शराब सप्लाई कर रहे थे।
.
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन अलग-अलग मामलों में कुल 27.5 शराब जप्त की गई है । रायपुर के गोल्डन आई होटल के बिजा कैफे के मैनेजर होतासन सोना को पकड़ा गया है । इसके पास से 15 बोतल बड़वाइजर मैग्नम बियर मिली है। तिल्दा के रहने वाले डाकेश्वर यादव की एक्टिवा से अवैध शराब मिली ऐसे ही एक मामले में करण कुमार नाम के युवक को पकड़ा गया है।
छापेमारी करने पहुंची टीम के ऑफिसर सहायक आबकारी वैभव मित्तल, आबकारी उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार मेधा मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।