ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह है। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के यौमे विलादत पर शहर को सजाया गया है। रायपुर में मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।
.
इसी कड़ी में ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर, वार्ड नं 35 से पार्षद और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने रात में रविशंकर शुक्ल वार्ड और लाल बहादुर शास्त्री वार्ड दोनों में सजावट और तैयारियों का निरीक्षण कर हर इंतजाम का जायजा लिया।
आकाश तिवारी ने बहादुर शास्त्री वार्ड दोनों में सजावट और तैयारियों का निरीक्षण कर हर इंतजाम का जायजा लिया।
सुबह होते ही, मुस्लिम भाइयों के साथ जुलूस का स्वागत किया। पूरे भाईचारे के साथ ईद का जश्न मनाया। हर समुदाय की खुशियों का हिस्सा बनना और एकता का संदेश देना ही सच्ची सेवा और नेतृत्व है।