यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में दो युवकों ने एक युवक की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे लहूलुहान हालात में युवक को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने आरोपियों को शराब के नशे में गाली गलौज देने से मना किया था। जिसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते
.
चुलेश कुमार साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शक्ति नगर में रहता है तथा पढ़ाई करता है। 21 सितंबर को सवा 4 बजे पियूषदीप नशे की हालत में मोहल्ले वासियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था। तभी चुलेश ने उसे गाली गलौज देने से मना किया। तो आरोपी पीयूष ने चुलेश को कहा कि वह अपने पिता को भी समझा देना ज्यादा होशियार बनता है।
दो आरोपी अरेस्ट
गाली देने से मना करने पर पीयूष दीप बोला कि तू मुझे जानता नहीं है, मेरे से उलझेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। फिर पीयूष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोस्त के पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे, इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी पीयूष दीप उर्फ रोहित और कुशल जाल को पकड़ लिया।