Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में जिंदा जल गया बुजुर्ग: मकान में लगी आग, बुरी...

रायपुर में जिंदा जल गया बुजुर्ग: मकान में लगी आग, बुरी तरह से झुलसा, अस्पताल में हुई मौत, बीड़ी की वजह से हादसे की चर्चा – Raipur News


रायपुर में एक बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गया। बुरी तरह से आग में झुलस गया। गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया । जहां उसकी मौत हो गई। अपने ही घर में लगी आग का शिकार बुजुर्ग बना , हादसे की जांच की जा रही है।

.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में ये घटना हुई। दोदेखुर्द इलाके में सोमवार सुबह इस हादसे की खबर पुलिस और फायर रेस्क्यू टीमों को मिली। इस हादसे में लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग धनराज साहू बुरी तरह झुलस गया था।

तत्काल बुजुर्ग मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया । मगर उसकी जान नहीं बच पाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धनराज साहू ने बीड़ी पी इसी सुलगती बीड़ी की वजह से घर के कोने में आग लगी। बीड़ी फेंककर बुजुर्ग सो गया था, मगर धीरे-धीरे आग ने बड़ा रुप ले लिया। बुजुर्ग को बचने का समय नहीं मिला और वो जल गया। विधानसभा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि बीड़ी से आग लगने की चर्चा है हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। अभी यह कह पाना मुमकिन नहीं है कि आग कैसे लगी होगी।

ये हुआ हादसे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह-सुबह ये हादसा हुआ। बुजुर्ग और उसका बेटा घर में सोए हुए थे। परिवार मजदूरी का काम करता है। सोते हुए घर वालों को आग तब महसूस हुई जब आग बढ़ चुकी थी। बेटे ने भागकर अपनी जान बचा ली, मगर बुजुर्ग को बाहर आने का मौका नहीं मिला। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना दी, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया बुजुर्ग को निकालकर अस्पताल भेजा गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular