Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत: 1...

रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत: 1 वोट से नवीन अग्रवाल चुनाव जीते, कांग्रेस के वतन चन्द्रकार को हराया – Raipur News


रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया है। भाजपा के नवीन अग्रवाल 1 वोट से जीते है। नवीन को 9 वोट मिले है । वही कांग्रेस के वतन चंद्राकर चन्द्रकार को 7 वोट मिले है। दरअसल रायपुर जिला पंचायत में 16 सदस्य चुनकर आए है। जिन्होंने यह वोट दिया है

.

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 16 सदस्यों के वोट करना था। इसमें 8 कांग्रेस समर्थक और 8 बीजेपी समर्थक सदस्य चुनकर आए है। सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय के सामने गहमागहमी का माहौल बना रहा।वही अध्यक्ष चुनाव प्रकिया पूरी होने के बाद अब उपाध्यक्ष का चुनाव चल रहा है।

कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बड़ी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

आज सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय और कलेक्टर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इससे पहले 2 बार जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव टल गया था । जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था।

आज जिला पंचायत कार्यालय वोटिंग में नामांकन और चुनाव वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक कलेक्टर परिसर के अंदर प्रवेश करना चाहते है लेकिन पुलिस उन्हें प्रवेश नहीं दे रही है। जिसके चलते समर्थकों ने हंगामा कर दिया ।

कलेक्टर ऑफिस आने वाले लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

कलेक्टर ऑफिस आने वाले लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

पब्लिक होती रही परेशान

चुनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। और कलेक्ट्रेट के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। जिसके कारण आम नागरिकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिस की ओर से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करने बाद ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular