घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी।
रायपुर के नवापारा में एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तीन दुकानों में जा घुसी है। इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 से 5 व्यक्ति घायल हो गए हैं। हादसे के बाद आसपास मौजूद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है। फिलहाल
.
जानकारी के अनुसार, राजिम-नवापारा हाइवे मार्ग में गुरुवार शाम एक कार तेज रफ्तार में राजिम से नवापारा की ओर आ रही थी। राजिम-नवापारा पुल पार करते ही चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार एक-एक करके तीन कपड़ा दुकानों में घुस गई। इस दौरान दुकानदार कार की चपेट में आए गए। हादसे में 4 से 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसराज कंसारी (35 वर्ष) के रूप में की गई है।
गोबरा नवापारा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
इस घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है। पुल के पास गाड़ियों की लंबी जाम लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि पुलिस अफसरों और अतिरिक्त बल के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।