इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल से मामला आत्महत्या का लग रहा है।
रायपुर में एक 17 साल की नाबालिग की खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने नदी घूमने आया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पानी में डूबने लगा। उसके दोस्तों ने जब उसे देखा तो बचाने की कोशिश की। लेकिन तैरने नहीं आने की वजह से
.
यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मठपुरैना निवासी ओमप्रकाश ठाकुर है। उसकी उम्र 17 साल है। शनिवार दोपहर वह 6 दोस्तों के साथ नदी में घूमने आया था। उसके दोस्त कुछ दूरी पर थे। तभी उन्होंने ओम प्रकाश को पानी में डूबते देखा। वह गहराई की तरफ जा रहा था। हालांकि कुछ देर कोशिश करने के बाद वह पानी में डूब गया।
कूदकर आत्महत्या की आशंका
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल से मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही हैं। मृतक दसवीं तक पढ़ा है उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे तैरना नहीं आता था। नदी के पास में ही उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।