Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में नौकरी जिहाद का मामला: महिलाओं को बनाया जा रहा...

रायपुर में नौकरी जिहाद का मामला: महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना ,सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत – Raipur News


रायपुर में नौकरी जेहाद का मामला सामने आया है। हिंदू लड़कियों को नौकरी लगाने और उन्हें गलत काम में धकेलने शिकायत शहर के सिविल लाइन थाना में की गई है।

.

वही इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि शिकायत में जो नंबर दिए गए है उन नंबर की जांच की जा रही है।

थाने में लिखित शिकायत।

उत्तर प्रदेश का नंबर

शंकर नगर के रहने वाले निश्चय बाजपेयी ने अपनी शिकायत बताया कि मोबाइल नंबर 9616536517 से मैसेज कर हिन्दं लड़कियों को नौकरी लगाने की बात कही जा रही है। और यह एक तरह का नौकरी जिहाद है। पुलिस ने बताया कि जो नंबर दिया गया है। वह बंद आ रहा है।,जिसके संबंध में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई जो भंवर पाल सहजानपुर यूपी के नाम पर रजिस्टर्ड है ।

महिलाओं को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश

निश्चय बाजपेयी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है बताया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दिया जा रहा है। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफामों के माध्यम से ये अपना नाम बदलकर संपर्क करते हैं और महिलाओं को यह झूठा आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें नौकरी दिलवाएंगे।

निश्चय ने कहा कि विशेष समुदाय द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत यह किया जा रही है, ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को निशाना बनाया जा सके। इस प्रकार की घटनाओं को नौकरी जेहाद’ के रूप में देखा जा रहा है, जहां विशेष समुदाय के लोग जानबूझकर महिलाओं को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश कर रहे है।

स्क्रीन शॉट भी भेजा गया

बाजपेयी ने बताया कि रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में ऐसे ही ठगी के मामले में FIR दर्ज हुई है और धमतरी में भी एक मामला सामने आया है। मेरे नंबर पर भी इसी प्रकार का मैसेज आया है। जिसमें नंबर चलाने वाला खुद को एक हिंदू लड़की के नाम से बताया जाता है जो गलत है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular