Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में पुराना बदमाश चाकू के साथ पकड़ाया: पहले भी मारपीट...

रायपुर में पुराना बदमाश चाकू के साथ पकड़ाया: पहले भी मारपीट और चोरी में जा चुका है जेल, 2 बदमाशों पर आर्म्स एक्ट में एक्शन – Raipur News



यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। 

रायपुर में दो बदमाशों पर आर्म्स एक्ट में एक्शन हुआ है। इनमें से एक बदमाश पहले भी मारपीट और चोरी में जेल जा चुका है। आरोपी चाकू लेकर मोहल्ले में आम लोगों को डरा रहे थे। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

.

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 मई को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि देवार डेरा बंजारी नगर रावांभाठा में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार उम्र 23 साल के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। लाला पहले भी मारपीट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

इसी प्रकार खमतराई पुलिस ने आरोपी प्रशांत डोमरे को भी चाकू लहराते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी

1. लाला देवार पिता गोवर्धन देवार उम्र 23 साल निवासी आरटीओ कार्यालय के पीछे देवार डेरा बंजारी नगर रावाभांठा, थाना खमतराई जिला रायपुर

2. प्रशांत डोमरे पिता इन्द्रकुमार डोमरे उम्र-24 वर्ष निवासी चुलडी थाना किरोडा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) हाल पता खमतराई रायपुर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular