Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढरायपुर में बुजुर्ग दंपती के घर से 3लाख की चोरी: रिश्तेदार...

रायपुर में बुजुर्ग दंपती के घर से 3लाख की चोरी: रिश्तेदार के घर सोने गए थे, चोर अलमारी में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार – Raipur News



यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। 

राजधानी रायपुर में सुने घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी और कैश समेत चोर तीन लाख का सामान लेकर फरार हो गए। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां एक बुजुर्ग दंपती अपने रिश्तेदार के घर सोने गया हुआ था।

.

इसी बीच चोर ताला तोड़कर उनके घर के भीतर दाखिल हुए। चोरों ने ढाई लाख कैश, एक सोने का एक हार और चांदी के गहनों समेत कुल तीन लाख का सामना लेकर फरार हो गए। दंपति मोहल्ले में ही अपने रिश्तेदार के घर सोने चले गए थे। इस दौरान चोरों ने सूने घर का फायदा उठाया वे ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर घर के आलमारी में पड़े 3 लाख के सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। यह पूरा

शिकायतकर्ता निमेष कुमार देवांगन ने बताया कि वो दोन्देखुर्द गांव में रहते हैं। घर के पास में ही बड़े पिताजी फागुराम देवांगन का मकान है। बुजुर्ग होने के वजह से फागुराम और उनकी पत्नी निमेष के घर में ही सोते हैं। 16 नवंबर की सुबह जब वो अपने घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखे अलमारी का भी लॉक टूटा था।

जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई।मामले में पुलिस FIR दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular