Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में मनोरोगी ने हथौड़ा मारकर की महिला की हत्या: आधे...

रायपुर में मनोरोगी ने हथौड़ा मारकर की महिला की हत्या: आधे दर्जन लोगों को किया घायल, मां से लड़ाई के बाद भड़का, गांववालों ने दबोचा – Raipur News


यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के कोरासी गांव का है।

रायपुर में एक मनोरोगी ने हथौड़े से वार एक महिला की हत्या कर दी है। इसके अलावा आरोपी ने आधे दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला करके उन्हें भी घायल कर दिया है। यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के कोरासी गांव का है। वारदात के बाद गांव वाले एकजुट हुए और आरोपी

.

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम के वक्त खरोरा इलाके के कोरासी गांव का रहने वाला डब्लू उर्फ दुर्गेंद्र(25) अपनी मां के साथ घर पर विवाद हुआ। यह विवाद आपसी किसी बातचीत को लेकर था। इसके बाद डब्लू ने अपनी मां को लोटा फेंककर मारा। मां को चोंटे नहीं आई। इसके बाद डब्लू हंगामा करते हुए घर से बाहर निकल गया। उसके हाथों में हथौड़ा पकड़ लिया।

गांव वाले आरोपी के हाथों से हथौड़ा छीन कर जमीन पर लेटाया और उसकी पिटाई कर दी।

जो सामने दिखा उस पर किया अटैक

आरोपी ने घर के बाहर सड़क पर निकालकर जो भी सामने आया उस पर हथौड़े से वार करता गया। इस दौरान 54 साल की महिला कीर्ति साहू भी वहां से गुजर रही थी तो आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे कीर्ति की मौके पर मौत हो गई। आरोपी यही नहीं रुका उसने एक के बाद एक करीब आठ लोगों को हथौड़ा मार कर घायल कर दिया।

इस घटना में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी जिस वक्त हंगामा कर रहा था लोग डर कर अपने घरों के भीतर घुस गए थे। हालांकि कुछ देर बाद लोगों ने एकजुट होकर आरोपी को घेरा। फिर उसके हाथों से हथौड़ा छीन कर जमीन पर लेटाया और उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इस घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचकर हिरासत में लिया। खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी को भी कुछ चोंटे आई है जिस वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। आरोपी के मानसिक स्थिति की डॉक्टर से सलाह लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular