पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायपुर में एक स्टील कारोबारी से लेबर सप्लाई करने के बहाने ठगी हो गई है। मुंबई के एक युवक ने कई किस्तों में 47 लाख रुपए वसूल कर लिए। उसने वादा किया कि वह फैक्ट्री में काम के लिए लेबर भेजेगा। लेकिन लंबे समय तक कारोबारी को वह झांसा देता रहा। जब कारोबारी
.
प्रार्थी राहुल कुमार गर्ग ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई उसने बताया कि वह सिंगापुर सिटी कोटा रोड रायपुर का निवासी है। रीच स्टील प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक है। राहुल की कंपनी आयरन और स्टील के वेयरहाउस का काम करती है। उसे अपने कंपनी में काम करने के लिए मजदूरों की जरूरत थी। उसने मुंबई निवासी अफजल अली से संपर्क किया।
आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में वसूले रुपए
अफजल अली ने राहुल को कहा कि वह उसके अनुसार पेमेंट भेजेगा तो वेयरहाउस के लिए लेबर सप्लाई करेगा। इसके बाद राहुल ने 8 नवंबर से 25 नवंबर के बीच अलग-अलग किस्तों में बैंक से करीब 47 लाख रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन लंबे समय तक फैक्ट्री पर लेबर नहीं पहुंचे। तब अफजल से पैसे वापस मांगे गए।
अफसर अली ने पैसे वापस न करते हुए उससे टाल-मटोल करते हुए अपना फोन बंद कर दिया गया और लगातार घुमाता रहा। उसने राहुल को झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर उसके साथ ठगी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अफजल अली को गिरफ्तार कर लिया है।