आरोपी पर चोरी के माल को लालच में आकर कम दामों में खरीदने का आरोप है।
रायपुर में चोरी का माल (कपड़े) खरीदने के मामले में 10 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ट्रक ड्राइवर से चोरी की साड़ियों का बंडल कम दामों में खरीदा था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्त
.
इनमें से तीन अन्य लोगों ने भी चोरी का माल खरीदा था। पुलिस ने उनसे कपड़े भी बरामद किए थे।
यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। उसने बताया कि कपड़े का एक बंडल आरोपी अली हुसैन टॉयर पंचर बनाने वाले को चार हजार रुपए में, उसके बाद ढाबे वाले को 500 रुपए में, और एक व्यक्ति को 4 हजार में बेचा।
इसके अलावा बिजली के सामान को एक मोबाइल दुकान वाले को 200 में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अली हुसैन उस समय से फरार था।
तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महासमुंद में छिप कर रह रहा है। पुलिस की टीम ने फौरन पटेवा महासमुंद से आरोपी अली हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी के माल को लालच में आकर कम दामों में खरीदने का आरोप है।