Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में 8-9 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव: 28 राज्यों...

रायपुर में 8-9 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव: 28 राज्यों के 6000 किसान-व्यापारी जुटेंगे, नई तकनीक और व्यवसाय विस्तार पर होगी चर्चा – Rajnandgaon News


रायपुर के होटल ओमाया में 8-9 अप्रैल को पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा

रायपुर के होटल ओमाया में 8-9 अप्रैल को पोल्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। आईबी ग्रुप की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से करीब 6000 पोल्ट्री किसान और व्यापारी हिस्सा लेंगे।

.

आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि यह आयोजन ‘विकसित पोल्ट्री, विकसित छत्तीसगढ़’ के लक्ष्य को समर्पित है। उन्होंने बताया कि ग्रुप ने 2035 तक छत्तीसगढ़ को देश का प्रोटीन हब बनाने का संकल्प लिया है।

कॉन्क्लेव में 28 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित सभी 28 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पहले दिन 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोल्ट्री व्यापारियों को तकनीकी और व्यवसाय विस्तार का मार्गदर्शन दिया जाएगा।

दूसरे दिन 9 अप्रैल को पोल्ट्री किसानों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। यह कॉन्क्लेव छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विकसित छत्तीसगढ़ के विजन को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular