Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में MBBS में एडमिशन के बहाने धोखाधड़ी: पश्चिम बंगाल के...

रायपुर में MBBS में एडमिशन के बहाने धोखाधड़ी: पश्चिम बंगाल के कॉलेज की फीस कम कराने का किया वादा, 5 लाख रुपए वसूले – Raipur News



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर में एमबीबीएस में एडमिशन के बहाने धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने एक स्टूडेंट के पेरेंट्स से पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में फीस कम करने का वादा किया। फिर 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। लेकिन जब कॉलेज ने ज्यादा फीस की मांग की तो आरोपी फरा

.

ये पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। सुब्रतो मुखर्जी निवासी प्रोफेसर कॉलोनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी साल 2023 में नीट की परीक्षा दी थी। अंक ज्यादा नहीं होने से उसे छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया। यहां के प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा थी।

तभी आरोपी किशानु दास ने उनसे फोन किया और बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लाख रुपए फीस है।लेकिन पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के जेएमएन कॉलेज की पूरी व्यवस्था जिसमें ट्यूशन हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में करवा कर देने की आश्वासन दिया। जिसके पास सुब्रतो ने उसे 5 लाख रुपए भेज दिए।

कॉलेज ने मांगे रुपए

सुब्रतो ने 1 साल के भीतर कॉलेज में करीब 36 लाख रुपए भुगतान कर दिया। कॉलेज के फीस करीब 86 लाख रुपए हैं जिसे आरोपी कम नहीं करवा पाया। उसने धोखाधड़ी करके 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular