मेडिकल कैंप में शिरकत करते हुए कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा।
पंचकूला जिले में पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रायपुर रानी के दंडलावार गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। पारस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। कैंप में कुल 214 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं
.
दवाईयों की डिटेल लेती विधायक।
फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं का समाधान
सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कैंप में मरीजों के आयुष्मान कार्ड, हैप्पी कार्ड और फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही नए कार्ड भी बनाए गए। कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा हर रविवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ऐसे मेडिकल कैंप का आयोजन करती हैं। वे स्वयं कैंप में उपस्थित रहकर लोगों का हालचाल जानती हैं।
इस दौरान स्थानीय लोग अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखते हैं, जिनका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाता है।